पैसे डबल करने वाली झींगा मछली संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज (करोडो हेरफेर)
सिवनी (बरघाट):थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार मुकेश राहंगडाले पिता महेश प्रसाद राहंगडाले निवासी ग्राम धारना कलाँ तह, बरघाट जिला सिवनी के द्वारा माह फरवरी 2023 को ग्लोबल सेफुड एलायंस (झींगा मछली) कम्पनी की सुरूआत करते हुये लोगो से क्षेत्रिय युवको से कम्पनी में 520 रुपए से आन लाइन लगाने की सलाह देते हुये युवको को कम्पनी से जोड़ कर कहा गया कि 43 दिन में कम्पनी की ओर से 916 रूपये प्राप्त हो जायेंगे तथा इस प्रलोभन के कारण ग्रामीण एवं क्षेत्रिय युवक मुकेश राहंगडाले के कहने पर जुड़ते चले गये ।
अगर आप भी ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोडकर इस योजना मे धन लगाते है तो मेरी तरह आपको भी कंपनी की और से चमचमाती कार प्राप्त होगी और इसी कार्यक्रम मे एक नये कंपनी के प्लान से भी लोगो को अवगत कराते हुऐ कहा की 130000 एक लाख तीस हजार रूपये लगाने पर कंपनी 60 दिन मे 660000 छै लाख साठ हजार का भुगतान करेगी।
कुरई क्षेत्र में भी झींगा मछली का जाल फैलने की खबर
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में भी धारनाकला की तरह मुकेश राहंगडाले द्वारा उनके रिश्तेदारों को काम पर लगाकर जाल फैला दिया गया है|
यहा यह बताना भी लाजिमी है इस कपंनी के नाम पर बनाया गया ग्रूप जिसके एडमिन स्वय मुकेश राहगंडाले थे जो अब इससे भी हट चुके है जबकि कंपनी के फर्जी प्लान का आदान प्रदान इनके द्वारा लगातार होते रहा है किन्तु जैसे ही लोगो का करोडो रूपये GSA Fish and shrimp production झींगा मछली के नाम गया है तभी से ग्रूप एडमिन से तो हट ही साथ ही इन्होने अपना मोबाइल भी बन्द कर रखा है ऐसे मे ठगी के शिकार लोगो से इनका सम्पर्क भी टूट चुका है
संवाददाता: नितिन सोनी
0 Comments