Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही


स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही


पन्ना _ जिले के जनपद पंचायत पवई के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत बोदा से है जँहा गंदगी ने इस तरह डेरा डाला है कि लोगो का जीना मुश्किल हो गया लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों कुंभकर्णी नीद मै सोए हुए हैं और प्रशासन भी कोई कार्यवाही क्यों नही करता आखिर देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान  का सपना क्या इन भ्रष्ट कर्मचारियों की कार्यशैली से हो पाएगा पूरा यदि हा तो इस बोदा ग्राम की यह  स्थति क्यों बनी और यदि नही तो इन जिम्मेदार भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही  देखा जाये तो इस गांव मै राम जानकी मंदिर माँ काली मंदिर माँ दुर्गा देवी मंदिर बच्चो का मंदिर कहा जाने वाला प्राथमिक शाला बोदा आंगनवाड़ी केंद्र बोदा ग्राम पंचायत बोदा में गन्दा पानी इस तरह जमा हुआ है कि लोगो का निकल पाना मुश्किल हो गया 

ग्राम पंचायत बोदा पूरी तरह से गंदगी की चपेट में घिरा हुआ है इस गंदगी को देखते हुए बीमारिया चरम पर है लोग बीमार पड़ रहे हैं क्योकि गंदगी इस तरह फैली हुई है मल मूत्र सड़को पर भरा पड़ा है इसी गंदगी के बीच जीवन जीने को मजबूर है ग्राम वासी

संवाददाता _लखन साहू

Post a Comment

0 Comments