मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने कलेक्टर नरसिंहपुर से की शिकायत
नरसिंहपुर: आपको बता दे नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपिपरिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर महोदया को शिकायती पत्र देकर बताया कि हम ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गए शौचालयों,एवं वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना से भी वंचित रखा गया है, हम ग्रामीणों से कुछ लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उसके बाद भी सचिव महोदय द्वारा हमारे नाम बी पी एल सूची में दर्ज नही किये गए हैं, यहाँ मौजूद हम ग्रामीणों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जानबूझकर ग्राम पंचायत द्वारा वंचित रखा जा रहा है।इसके विपरीत समग्र स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले 5--6 वर्षों में जिन ग्रामीणों को लाभ दिया गया है वह सभी उक्त योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्र नही थे।ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे बहुत लोग हैं जिनके पास कई एकड़ कृषि भूमि, ट्रैक्टर एवं घर पर सभी प्रकार की भौतिक सुख सुविधाएं के सम्पूर्ण साधन उपलब्ध हैं उन सभी को योजनाओं का लाभ अवैधानिक तरीके से दिलाया गया है हम सभी ग्रामवासी कलेक्टर महोदया से मांग करते हैं कि अवैधानिक तरीके से लाभ लेने वाले लोगों की जाँच कराई जाए और हमारे उक्त आवेदन पर उचित कार्यवाही करके हमारे गांव का सर्वे कराया जाए और हम सभी को समस्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
संवाददाता :- दीपक मालवीय
0 Comments