Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूरे देश मे इस संगठन ने फिर से शुरू किया नियुक्तियों का दौर

पूरे देश मे इस संगठन ने फिर से शुरू किया नियुक्तियों का दौर 


पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ सतत 7 सालो से राष्ट्रीय 8 मांगो को लेकर सम्पूर्ण भारत में आन्दोलन कर रहा है संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि संगठन  निस्वार्थ विना लालच के देश भक्ति के साथ काम कर रहा है| भारत की जनता को ब्रिटिश हुकूमत का धटिया काले कानून यानी इन्डियन पैनल एक्ट 1861 के खिलाफ महा अभियान चला रहे हैं 

उन्होंने आगे बताया की अब भारत में लोकसभा राज्यसभा में ब्रिटिश हुकूमत का कानून बदलने की मांग उठने लगी है आपको बता दें की इसी संगठन की मांग पर केन्द्र सरकार ने महिलाओं को पुलिस विभाग में 33%भर्ती का अधिकार दीया एवं मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं को शिक्षा विभाग में 50% भर्ती का अधिकार देने की धोषणा की है

इसके साथ ही संगठन के प्रयासों से ही 154 सालो बाद पुलिस विभाग को साप्ताहिक छुटी की धोषणा हो पाई है वहीं, हर पुलिस कांन्सटेवल को 15 लीटर पेट्रोल हर माह मिलना का प्रवधान बहुत जल्द दिया जाने का आश्वासन भी दिया गया है| संगठन के कार्य कोरोना काल में थोडा सिथिल पड़ गए थे लेकिन अब संगठन ने पूरे देश में फिर से नियुक्तियों का दौर शुरू कर दिया है

संवाददाता : पुष्पेंद्र सिंह 

Post a Comment

0 Comments