बाढ़, अन्य आकस्मिक आपदा विषय पर मॉक अभ्यास एवं प्रशिक्षण आयोजित
आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल द्वारा गुरूवार को बाढ़, अग्रि एवं अन्य आकस्मिक आपदाओं से निपटने की तैयारी से संबंधित माक एवं अभ्यास प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा एवं आपदा प्रबंधन संस्थान के संयुक्त संचालक जार्ज वी जोसेफ विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान आपदा पूर्व तैयारियों एवं आपदा के दौरान किए जाने वाले कार्य तथा आपदा के पश्चात की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की गई। बाढ़ आपदा के दौरान घरेलू सामग्रियों के उपयोग के बारे में बताया गया। प्राथमिक उपचार के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदल उपनारे, डिप्टी कलेक्टर राजीव कहार व जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी सहित स्वयं सेवी संगठनों के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
0 Comments