नव निर्वाचित पंचों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पंचों की दिखी नाराजगी
पन्ना _ क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र नौगांव जिला छतरपुर का पत्र क्रमांक 268/प्रशिक्षण/ईटीसी/2023_24 नवनिर्वाचित पंचों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बघवार कला में आयोजित हुआ जिसमें ग्राम पंचायत बघवार कला
ग्राम पंचायत पिपरिया कला
ग्राम पंचायत फतेहपुर
ग्राम पंचायत वीरमपुरा
उक्त ग्राम पंचायतो के 75 पंचों को उपस्थित होना था जिसमे प्रथम दिवस मात्र 25 पंच ही उपस्थित हुए
उपस्थित हुये महिला पुरुष पंचों में अधिकांश पंचो की नाराजगी देखी गई पंचों का कहना है कि अभी तक लगभग 1 साल हमें निर्वाचित हुए हो गये हमारी कहीं कोई सुनी नहीं जाती है प्रशिक्षण मे उपस्थित हुये पंचों का कहना है
हम बड़ी उम्मीद आशाओं के साथ आए थे कि हमें प्रशिक्षण में हमारे अधिकार के बारे में बताया जाएगा एवं हम सभी का मार्गदर्शन होगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला केवल हमारी उपस्थिति दर्ज की गई एवं रजिस्ट्रेशन हुये अब अगले 2 दिन देखना होगा आखिर क्या होता है प्रशिक्षण में पंचों का किस प्रकार मार्गदर्शन प्राप्त होता है
संवाददाता लखन साहू
0 Comments