Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अबैध फीस बसूली के विरुद्ध एवं विधालय में विधुत व्यवस्था हेतु छात्र क्रांति दल ने सौंपा ज्ञापन|

 अबैध फीस बसूली के विरुद्ध एवं विधालय में विधुत व्यवस्था हेतु छात्र क्रांति दल ने सौंपा ज्ञापन|



यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल ने जिला शिक्षा को पत्र सौंपकर समय सीमा में निराकरण करने की रखी मांग|


दमोह/- दमोह जिले के अनेक शासकीय विधालय ऐसे हैं जहाँ शाला विकास शुल्क के नाम पर मनमर्जी से फीस की बसूली की जा रही है और संबल कार्ड के अंतर्गत पात्र बच्चे जिनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना है उनसे भी बसूली की जा रही है जो कि पूर्णतः अनुचित है साथ ही पथरिया विकासखंड के शासकीय मिडिल एकिकृत शाला ग्राम भौंरासा में बीते कई वर्षों से विधुत व्यवस्था नहीं है जिसके कारण विधार्थियों को अनेक समस्या हो रही है जिसके संबंध में छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल ने एक ज्ञापन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी एस. के.नेमा को सौंपा है|


ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. नेमा ने शीघ्र ही संबंधित विषयों के निराकरण हेतु छात्र क्रांति दल को आश्वस्त किया है|


यूथ अचीवर्स एवं छात्र क्रांति दल अध्यक्ष कृष्णा पटैल ने बताया कि दमोह जिले के अनेक शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विद्यार्थियों से शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमर्जी से शाला विकास शुल्क वसूला जा रहा है जिसकी विद्यार्थियों को ना तो रसीद उपलब्ध करवाई जा रही है ना ही उसका कोई लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जा रहा है और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संबल कार्ड धारी विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है परंतु कई विद्यालय आज भी इस योजना के पात्र विद्यार्थियों से अवैध शुल्क की वसूली करते हुए शासन की इन कल्याणकारी योजनाओं में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं एवं पथरिया विकासखंड के अंतर्गत शासकीय मिडिल एकीकृत साला ग्राम भौंरासा में बीते कई वर्षो से विद्युत व्यवस्था उपलब्ध ना होने के कारण विद्यार्थियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में आज जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी में को पत्र सौंपकर अवगत कराया गया है यदि समय सीमा के भीतर हमारी मांगों का निराकरण नहीं होगा तो हम छात्र हित में आंदोलन करने हेतु विवश होंगे इसकी संपूर्ण जवाबदारी शिक्षा विभाग की होगी|

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments