Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्विफ्ट डिजायर के साथ अंतर्राजीय एटीएम चोर गिरोह पकड़ा

स्विफ्ट डिजायर के साथ अंतर्राजीय एटीएम चोर गिरोह पकड़ा

जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने प्रेस नोट जारी करते हुये बताया कि पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों के पास से आठ अलग अलग नाम के फर्जी एटीएम, कई फर्जी वाहन नंबर प्लेट और तीन मोबइल,फ्लैशर मल्टी कलर लाइट, खर्च डायरी,चार पहिया वाहन और एटीएम तोड़ने के टूल्स हथियार बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों ने निवासी के रूप में की गई है आरोपी सत्यम पिता भोलेनाथ तिवारी लालगंज प्रतापगढ़, राघवेंद्र पिता राजकुमार कुंडा प्रतापगढ़, अभिषेक पिता महेन्द्र सिंह निगोहा लखनऊ, रविंद्र पिता रामनारायण कल्याणपुर प्रतापगढ़ के है 

आरोपियों से बारीकी से पूछताँछ करने पर चार राज्यों में चोरी करने की बात कही गई है जिसमें मध्य प्रदेश में जिला विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र में जिला औरंगाबाद उत्तरप्रदेश में जिला आगरा,उत्तराखंड के जिला हरिद्वार, देहरादून में घटना को अंजाम देना बताया गया है

घटना को अंजाम देने के लिए स्विफ्ट डिजायर सफ़ेद रंग की व उत्तरप्रदेश वन विभाग की पीकेप उपयोग की जातीं थी तीन राज्यों की नंबर प्लेट व  शासकीय वाहनों में उपयोग की जाने बाली मल्टी फ्लेशर लाइट भी जप्त की गईं

थाना मोतीनगर में शैलेन्द्र साहू निवासी सूबेदार वार्ड ने शिकायत की थी कि गोला कुआँ sbi के एटीएम में कुछ  लोगों के द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ कर नोट चोरी किये गये है

उक्त प्रकरण में कार्रवाही करते हुये थाना प्रभारी मानस द्वीवेदी ने उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में कार्य करते हुये कार्यवाही कि और आरोपियों को धर दवोंचा |अन्य एक आरोपी रोहित सिंह फरार होने में कामयाब हो गया 

संवाददाता हेमंत लडिया 

Post a Comment

0 Comments