Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांचवी की छात्रा के ऊपर कुत्तों के एक झुंड ने किया हमला (सर का भाग अलग)

 जिला: सिवनी

विधानसभा: सिवनी (बरघाट)


संवाददाता:  नितिन सोनी

दिनांक: 08/07/2023


पांचवी की छात्रा के ऊपर कुत्तों के एक झुंड ने  किया हमला (सर का भाग अलग) 


जानकारी के अनुसार 

जब वह घर से अकेली स्कूल जा रही थी तभी गांव के 10-12 आवारा कुत्ते श्रद्धा के ऊपर झूम गए। कुत्तों के हमले से बचने के लिए बालिका ने दौड़ लगा दी। लेकिन कुत्तों ने पैरों में काटना शुरू कर दिया।

गांव सावंगी निवासी कक्षा पहली की छात्रा श्रद्धा पिता राजू बरकड़े  शनिवार को प्रतिदिन की तरह पढ़ाई करने गांव के समीप स्कूल जा रही थी गांव के सभी बच्चों के साथ स्कूल जाने वाली छात्रा आज किसी कारणवश लेट हो गई।

गांव वालो का  कहना है कि

मछली चिकन के टुकड़े खाते हैं कुत्ते – ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास के नाले के पास कुछ लोग मछली चिकन मांस की बिक्री करते हैं तथा  मांस के टुकड़े वही फेंक देते हैं जिसे गांव के आवारा कुत्ते खाते हैं। कुत्ते के मुंह में मांस का स्वाद लग जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा बताई गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुत्ते काफी हिंसक हो गए हैं। इस मामले की शिकायत पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों से की गई थी लेकिन इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गांव के कुछ बच्चों को कुत्तों ने काट लिया था।

संवाददाता:  नितिन सोनी

Post a Comment

0 Comments