Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"समरसता यात्रा’’ के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे

 

"समरसता यात्रा’’ के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे




सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा। सागर में संत भगवान रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिये प्रदेश के 5 जिलों धार, श्योपुर, बालाघाट, नीमच व सिंगरौली से समरसता यात्राएँ रवाना हो चुकी है। समरसता यात्रा धार से 25 जुलाई को रवाना होकर बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खण्डवा व इन्दौर जिले के विभिन्न तहसीलों का दौरा करते हुए आगामी 6 अगस्त को हरदा जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद समरसता यात्रा सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम् के लिये रवाना होगी। यह यात्रा बैतूल, नर्मदापुरम्, भोपाल व विदिशा जिलों का दौरा करते हुए सागर में 12 अगस्त को सम्पन्न होगी।  कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ‘‘समरसता यात्रा’’ के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपें है। जारी आदेश अनुसार यात्रा के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा  रोहित सिसोनिया को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यात्रा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी हरदा व टिमरनी को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को यात्रा के लिये आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार समरसता यात्रा मार्ग, जनसंवाद व रात्रि विश्राम स्थलों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक हरदा संजीव कंचन को दायित्व सौंपा गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर गांव की मिट्टी एवं नदियों का पानी का सांकेतिक संग्रहण कर यात्रा में आने वाले वाहनों में पहुँचाने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा व टिमरनी को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर गर्ग ने जनसंवाद स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था मंच, बैनर, साउण्ड, साज सज्जा व बैठक व्यवस्था के लिये जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दायित्व सौंपा है। निर्धारित रूट चार्ट अनुसार विभिन्न स्थानों पर पहुँचने के पूर्व आसपास की ग्राम पंचायतों पर संत शिरोमणी गुरूदेव रविदास द्वारा रचित भजनों पर आधारित भजन संध्या के आयोजन के लिये सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्य कल्याण विभाग, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा व टिमरनी को दायित्व सौंपा गया है। जारी आदेश अनुसार यात्रा के दौरान सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों में संत रविदासजी के जीवन पर आधारित जिला स्तरीय चित्रकला, निबन्ध, भाषण व गायन प्रतियोगिता के आयोजन तथा ऑडियो-विजुअल सामग्री का विद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रदर्शन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय हरदा को दायित्व सौंपा गया है। समरसता यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम व सर्व संबंधितों से समन्वय स्थापित करने के लिये कार्यालय जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा, विकासखण्ड समन्वयक हरदा राकेश वर्मा व विकासखण्ड समन्वयक टिमरनी अनुपम भारद्वाज को दायित्व सौंपा गया है। यात्रा के दौरान एंबुलेंस सहित चिकित्सा दल की व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को दायित्व सौंपा गया है। यात्रा मार्ग वाले ग्रामों अथवा स्थानों पर स्वागत के लिये महिलाओं की कलश यात्रा के आयोजन तथा जनसंवाद स्थल पर महिलाओं व स्वसहायता समूहों की सहभागिता के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन व जिला प्रबन्धक शहरी आजीविका मिशन को दायित्व सौंपा गया है।



Post a Comment

0 Comments