Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महंगाई की मार से जनता परेशान 200 पहुंचा टमाटर आम इंसान की थाली से कोसों दूर हो रही सब्जियां

 महंगाई की मार से जनता  परेशान 200 पहुंचा टमाटर आम इंसान की थाली से कोसों दूर हो रही सब्जियां




जुन्नारदेव: तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवेगांव बदनूर  साप्ताहिक हाट बाजार में आज ₹50 पाव और ₹200 किलो टमाटर के रेट होने से जनता के घरों का बजट लगातार बिगड़ता चला जा रहा है कई दिनों से महंगाई की मार जनता झेल रही है परंतु महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है मध्यम वर्गीय परिवार को बेहद परेशानियों के साथ जीवन यापन करना पड़ रहा है।

वहीं लोगों का कहना है कि अब उनके द्वारा टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया गया है आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया कहावत इस दौर में बिल्कुल सटीक बैठ रहा है आखिर जनता को इस महंगाई से कब निजात मिलेगी यह चिंता का विषय जनता में बना हुआ है  हर सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे हैं सिलेंडर के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है। जीरा काजू की रेट में बिक रहा। मानों आम इंसान से सब्जियां कोसों दूर होती चली जा रही है।

संवाददाता : राजेश डेहरिया 

Post a Comment

0 Comments