45 लोग हुए बीमार, स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण



 सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के ग्राम साराहिरी में एक मामला सामने आया है, जिसमें कि हैंडपंप का पानी पीने से 45 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की जानकारी प्राप्त हुई है , इनमें सभी का इलाज गांव पर चल रहा है। सूचना लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में पहुंचकर लोगों का चेकअप किया गया एवं सैंपल लिए गए अमले द्वारा जांच में 45 लोग बीमार पाए गए।

जानकारी के अनुसार सरपंच राम कुमार मरावी ने बताया कि गांव के गणेश चौक स्थित हैंडपंप का पानी पीने से यहां के लोगों को उल्टी दस्त की बीमारियां हो रही है, साथ ही जांच में बीमारी पाई गई एवं यहां पर पीएचई विभाग की टीम द्वारा हैंडपंप के पानी का सैंपल लिया गया है , इस प्रकार की समस्या का लोगो को सामना करना पड़ रहा था, जिसकी सूचना उन्हें दी गई।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि उल्टी दस्त के मरीजों  के होने की जानकारी मिली उसके बाद दौरा किया गया।

गांव वालो का कहना है की अगर समय - समय पर इस प्रकार की जांच विभाग द्वारा की जाए तो इस तरह इतने सारे लोग बीमार नही पड़ते, बारिश के मौसम में इस तरह की बीमारी एवम मलेरिया का भी खतरा बना रहता है। 

बीते 2- 3 दिन पहले भी विकासखंड छपारा ग्राम खुर्सीपार में भी ऐसा एक मामला सामने आया था जिसमे की 2 दर्जन के आस पास लोगो के बीमार होने की जानकारी मिली थी।

संवाददाता - नितिन सोनी