नही मिल रहा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकिट योजना का लाभ
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली के ग्राम पंचायत लाखनपुर व खोहरी गांव के ग्रामीणों ने उपजिला कलेक्टर बद्रीनारायण मीना को ज्ञापन सौपकर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है इस योजना के फूड पैकिट में दाल,चीनी,नमक एक एक किलोग्राम,एक लीटर तेल,सौ ग्राम मिर्च पाउडर, सौ ग्राम धनिया पाउडर,पचास ग्राम हल्दी पाउडर निःशुल्क मिलता है ग्रामीणों ने फ़ूड पैकिट व पूर्व से मिल रहे निःशुल्क गेंहू लाखनपुर में ही दिलवाने की मांग की है ग्रामीण हनुमान सिंह,दीपक शर्मा ने बताया कि लाखनपुर व खोहरी के किसी भी ग्रामीणों को इस योजना लाभ नही मिला है जबकि सभी जगह लोगों को इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो चुका है। ग्रामीणों को निःशुल्क गेंहू लेने के लिए भी अन्यत्र जाना पड़ता है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ज्ञापन देने वालो में दशरथ सिंह,आरिफ खान,दशरथ शर्मा,पदम चंद जैन,कैलाश वैष्णव आदि ग्रामीण उपस्थित हुए।
संवाददाता :सूरज मल वैष्णव
0 Comments