Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पलेरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 65 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की एवं 400 लीटर महुआ लहान को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

     पलेरा  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 65 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की एवं 400 लीटर महुआ लहान को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार किया।



पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देश पर आज दिनांक 30.8.23 को पलेरा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार व पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अतरार पहाडिया के पास स्थित कबूतरा डेरा के पास आरोपी अंकुर कबूतरा उम्र 22 साल निवासी अतरार पहाडिया डेरा को पकड़कर उसके निवास पर तलाशी की गई तो 04 केन मे कुल 65 लीटर अवैध कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब कीमती 19500 रू एवं करीबन 400 लीटर महुआ का लहान कीमती 20000 रू का पाया गया। मौके पर आरोपी के कब्जे से उक्त 65 लीटर शराब जप्त की गई। आरोपी अंकुर कबूतरा उम्र 22 साल निवासी अतरार पहाडिया डेरा को गिरफ्तार किया गया व महुआ का लहान विधिवत नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना पलेरा मे अप.क्र.323/23 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरी0 नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी पलेरा, उनि. चंदन सिंह निरजंन, सउनि. जयसिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक फूलचंद बौद्ध, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र सिंह, आरक्षक परशुराम, आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक प्रवीण तिवारी, आरक्षक अनूप अनुरागी, एनआरएस  हरिओम नायक की सराहनीय भूमिका रही।

संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments