मुस्लिम युवतियों ने प्राचीन महादेव गढ़ मंदिर में हिंदू युवकों से किया विवाह: खड़वा
खंडवा खंडवा में कल आखरी श्रावण सोमवार पर प्राचीन महादेव गaढ़ मंदिर में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़को से विवाह किया संपन्न , धर्म रक्षा मंच ने इसे घर वापसी बताया। महादेवगढ़ मंदिर समिति ने पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ उनकी शादी संपन्न करवाई शादी के बाद निखत को निकिता नाम दिया गया और नरसिंहगढ़ की रहने वाली सकीना शालिनी बन गई, दोनों ही लड़कियों ने कहा कि वह बाल्यकाल से ही हिंदू धर्म के रीति रिवाज, तीज त्योहार से प्रभावित थी और इसी प्रभाव के कारण उन्होंने हिंदू लड़कों से विवाह रचाया।
दरअसल खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में शाम को दो शादियां हुई।इस शादी में नरसिंहगढ़ की रहने वाली मुस्लिम लड़की सकीना ने वही के रहने वाले दीपक जाटव से विवाह किया, तो दूसरी मुस्लिम निखत खंडवा जिले के नर्मदा नगर की रहने वाली है, निखत ने खंडवा के तरुण राठौर से विवाह रचाया।
संवाददाता: डॉली सोनी
0 Comments