खचवाना में वाटरवर्क्स की डिग्गी क्षतिग्रस्त,डिग्गी के पास ट्यूबवेल बोर चलने से बैठ गया तल,बड़े हादसे की बाट जोह रहा प्रशासन ।
भादरा तहसील के गांव खचवाना में वाटरवर्क्स की डिग्गी का तल बैठ गया जिससे पूरा पानी धरातलीय बोर में चला गया। अब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या सताने लगी है। आपको बता दें कि इस डिग्गी को बने हुए अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है। और अब से पहले दो बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन, अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर और ज्ञापन सौंपा लेकिन प्रशासन किसी बड़े हादसे की बाट जोह रहा है।
वाटरवर्क्स कर्मचारियों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि ईस डिग्गी के पास ट्यूबवेल बोर लगे हुए हैं, जो दिन रात चलते रहते हैं जिस कारण इस डिग्गी के तल से मिट्टी कटकर चली गईं हैं यही कारण है कि एक वर्ष में दो बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने पैसे बचाने के चक्कर में नक़ली सामग्री का प्रयोग किया है। साथ ही पास के ट्यूबवेल चलने से डिग्गी का तल बैठ जाता है इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
संवाददाता राजेश बेनीवाल
0 Comments