नगर में बारिश के चलते बढ़ती गंदगी जिम्मेदार नदारद
नगर में बढ़ती गंदगी का यह आलम है।कि जब से मानसून की शुरुआत हुई है उसका नगर कि छोटी बडी सभी इलाकों के नाले और नालियों में जलभराव होना चालू हो गया है जिसके कारण नालियां चोक होने लगी है। यही कारण है कि जैसे ही बारिश होती है तो नालियों का पानी चोक हो जाता है और सड़कों पर फैल जाता है और यही गंदी का कारण बनता और और यही गंदगी बारिश में बीमारी की स्थिति को पैदा करती है प्रशासन के दावे हर बार नाकामयाब और बेअसर दिखाई देते हैं प्रशासन हर बार यह दावा करता है कि परिसर को साफ स्वच्छ और गलियों को सुरक्षित बनाया जाएगा परंतु जमीनी हकीकत उसके विपरीत होती है। ऐसा ही कुछ आजकल गाडरवारा परिसर मे देखा जा रहा है बारिश के आते ही पूरी सड़कों पर नालियों का पानी आकर जमा हो जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही कई तरह की बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है बारिश के समय में प्रशासन को स्वच्छता और सफाई की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए।
संवाददाता - स्वाति सिंह राजपूत
0 Comments