बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव बोली- कांग्रेस ने कहा- यह18 साल के कुशासन का नतीजा
सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के बाद पुलिस द्वारा सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए दावा किया कि सभी हमलावर काग्रेस से जुड़े हुए थे। दरअसल, मंगलवार (5 सितंबर) की शाम नीमच जिले में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल वाहनों के साथ तोडफ़ोड़ की। एमपी भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह हमला सत्तारूढ़ दल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को बताता है। बुधवार को रीवा में पत्रकारों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा था कि मणिपुर की तरह मप्र में भी पथराव हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने नूंह (हरियाणा) हिंसा का उदाहरण देते हुए कहा था कि यह मध्य प्रदेश में दोहराया जा सकता है। बता दें कि नीमच पथराव (घटना) में कांग्रेस से जुड़े खेमा गुर्जर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विपक्षी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले यात्रा को मिले व्यापक जनसमर्थन से कांग्रेस घबरा गई थी और इसलिए कांग्रेस समर्थकों ने नीमच जिले में यात्रा पर हमला किया और वाहनों में तोडफ़ोड़ की। वीडी शर्मा ने कहा, ‘मैं कांग्रेस के इस कृत्य की कड़ी आलोचना करता हूं और हम इन गुंडों को नहीं बख्शेंगे। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने पेड़ों के पीछे छिपकर यात्रा पर हमला किया और काफिले में शामिल वाहनों को योजनाबद्ध तरीके से तोड़ दिया। भाजपा नेता ने दावा किया है कि यात्रा के मुख्य वाहन (रथ) के साथ-साथ काफिले में शामिल अन्य वाहनों पर हमला किया गया। भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, राज्य कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि नाराज लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा को अपना आशीर्वाद देना शुरू कर दिया है। मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा, वीडी शर्मा अपनी व्यक्तिगत हताशा कांग्रेस पर निकाल रहे हैं। बता दें कि भाजपा ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जुडऩे के लिए राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से जन संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है।
यह थी घटना ....
जन आशीर्वाद यात्रा में मंगलवार रात पथराव हो गया ,नीमच से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा के मनासा विधानसभा के गांव रावली कुड़ी पहुंचने पर कुछ लोगों ने गाड़ी पर हमला बोल दिया,गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, सारी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए, बताया जा रहा है कुछ लोग इसमें घायल भी हुए हैं,
5 रथ 5 जन आशीर्वाद यात्राएं
बीजेपी के द्वारा मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, प्रदेश के अलग अलग इलाकों से ये यात्राएं शुरू होकर प्रदेश के बड़े हिस्से से होकर गुजरने वाली है, 4 जन आशीर्वाद यात्राओं के रथ रवाना किए जा चुके हैं पांचवा रथ बुधवार को खंडवा से रवाना हुआ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसे हरी झंडी दिखाई, जिस यात्रा पर पथराव हुआ वो सोमवार को नीमच से शुरू हुई थी,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस रथ को रवाना किया था, इस पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सवार थे,मंगलवार को मंडला में एक यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया और दूसरी यात्रा श्योपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रवाना की गई।
संवाददाता:डॉली सोनी
0 Comments