Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बैतूल आमला के बांरगवाड़ी में बांध के मुद्दे पर असमंजस

बैतूल आमला के बांरगवाड़ी में बांध के मुद्दे पर असमंजस: आदिवासियों ने किया बांध का विरोध, विधायक समर्थक बांध बनवाने पर अड़े

आमला विधानसभा क्षेत्र के बारंगवाड़ी में बांध निर्माण का मुद्दा राजनीति में उलझता जा रहा है। इसे लेकर समर्थन और विरोध सुर तेज हो गए हैं। जहां विधायक बांध निर्माण के पक्ष में खड़े हैं वही सैकड़ो आदिवासी इसके विरोध पर उतर आए हैं। स्कूली बच्चों के साथ बैतूल पहुंचे सैकड़ो लोगों ने बांध के प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। उन्होंने विधायक पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने यहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बांरगवाड़ी  सरेकाडोल बांध का निर्माण नहीं करने की गुहार लगाई है। 

रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले आदिवासियों ने कहा कि बांध बनने से उनकी जमीने घर डूब जाएंगे, जबकि बांध का फायदा उन्हें नहीं मिलेगा, उन्होंने कहा कि हर चुनाव के समय इस बांध का मुद्दा उछाला जाता है यह शुद्ध राजनीति है। 

संवाददाता: विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments