जिला अस्पताल में कमरे आरक्षित करने की मांग भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किया आग्रह
जिला अस्पताल बैतूल में अधिवक्ताओं ने उनके लिए दो कमरे के आवंटन की मांग की है। इस संबंध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई का आग्रह किया है
भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता दिलिप यादव ने बताया कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने अधिवक्ता हित में कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अधिवक्ता समाज में बुद्धिजीवी वर्ग श्रेणी में आता है। सामाजिक उत्थान एवं विकास में अधिवक्ता वर्ग कि विशेष भूमिका होती है किन्तु वर्तमान परिस्थितियों में यहां दृष्टिगोचर होता है। कि अधिवक्ताओं को जो सुविधा प्राप्त होना चाहिए वह उससे वंचित रहते हैं
न्याय कि दृष्टि से तो उन्हें सम्मानित वर्ग में माना जाता है। लेकिन सामाजिक सुविधा हेतु उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। यह वास्तविक है कि अधिवक्ता आसपास के वातावरण से सुरक्षित महसूस करता है जो सम्मान सामाजिक एवं प्रशासनिक तौर पर उन्हें प्राप्त होना चाहिए वह प्राप्त नहीं हो रहा है।
संवाददाता - विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments