सलाधार वर्षा से दमुआ क्षेत्र के चारों और पहाड़ी नदी नालो मे पानी ही पानी दिखाई दे रहा है
समाचार-शुक्रवार सुबह 4 बजे से मूसलाधार वर्षा से दमुआ क्षेत्र के चारों और पहाड़ी नदी नालो मे पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। वर्षा से क्षेत्र के नदी नाले भी उफान पर जा रहे हैं। कन्हान नदी बोर नाला और आस पास के सभी नाले में भी सुबह में हुई वर्षा से शुक्रवार सुबह से भर कर जा रहे है नदी नालो में बाढ़ आने से, गांव पोहोच कई मार्ग बंद हो गए हैं, रिपटो के ऊपर से पानी जा रहा है इधर तेज वर्षा के कारण सुबह 11 बजे करीब में सारणी मार्ग बंदरिया घाट के पास एक पेड़ रोड पर गिर गया। जिसके चलते सुबह 11बजे से खबर लिखें जाने तक मार्ग बंद था,पेड़ गिरने से यात्री बसों,ट्रक, प्राइवेट वाहन जहाँ की तहा खड़े है*
सभी स्कुल संचालक से विन्रम निवेदन स्कुल की छुट्टी होने पर बस चालक को समझा कर रवाना कर की जो रिपटे ऊपर से जा रहे है उनको पार न करें, क्युकी बहुत से बच्चे गांव से आ रहे है स्कुल बसों मे
0 Comments