Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा पर बारिश का साया

 भाजपा की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा पर बारिश का साया

बीती रात्रि से प्रारंभ हुआ तेज बारिश का दौर आज मध्यान्ह तक शहर में जारी रहा है। तेज बारिश के इस क्रम के चलते शहर के आसपास के नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके करण जनजीवन थम सा गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति लगभग नगण्य है तो वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यालयो में कामकाज भी खासा प्रभावित हुआ है। तेज बारिश के कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त सा हो चला है। इस बारिश से जुन्नारदेव शहर का चप्पा-चप्पा तर-बतर हो गया है।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर बारिश का साया....
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के द्वारा प्रारंभ की गई जन आशीर्वाद यात्रा का आज जुन्नारदेव आगमन तय है। तेज बारिश के कारण भाजपा की इस यात्रा पर ब्रेक लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आम मतदाताओं के बीच अपने कथित विकास की गाथा को सीधे मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने इस यात्रा की सफलता हेतु व्यापक तैयारियां की थी, लेकिन बारिश ने इन तैयारी को धता बता दिया लगता है। जन आशीर्वाद यात्रा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरइस विशाल आमसभा को संबोधित करने वाले थे.... देखना है कि भाजपा के प्रबंधक इन विपरीत हालात में परिस्थितियों को किस प्रकार संचालित करते हैं।
संवाददाता :-राजेश डेहरिया

Post a Comment

0 Comments