भारी मूसलाधार बारिश के बाद भी गोटमार मेले मे कमर कस कर डटी है पाण्डुर्ना पुलिस
विश्व विख्यायत पाण्डुरना का गोटमार मेला आज स्थानीय पाण्डुरना और सावरगाव वासी तथा प्रशासन की संयुक्त सहमति से बिना गोफन और गोटे पत्थर के आयोजन किया जाना था
आम सहमति के बाद मेला शोहादर्य पूर्ण तरीके से मनाते लेकिन वरुण देवता की इच्छा कुछ और समझ आयी तेज और मूसलाधार वर्षा के अनवरत चलते खिलाड़ियों की एवं बाहर से आने वालो गोटमार प्रेमियों की संख्या अपेक्षाकृत कम दिखी
बावजूद इसके जिला कलेक्टर मनोज पुष्प जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एडीएम केसी बोपचे एएसपी ए पी सिंह और पाण्डुरना एसडीओपी थाना प्रभारी एवं थाने के सम्पूर्ण पुलिस बल के अतिरिक्त बाहर से व्यवस्था मे आए बल ने जोरदार वर्षा के उपरांत भी हर मोर्चे पर डटे रहकर चाक चौबंद व्यवस्था बनायीं रखी
स्थानीय और पुलिस प्रशासन की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की
संवाददाता - राजेश डेहरिया
0 Comments