Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारी मूसलाधार बारिश के बाद भी गोटमार मेले मे कमर कस कर डटी है पाण्डुर्ना पुलिस

 भारी मूसलाधार बारिश के बाद भी गोटमार मेले मे कमर कस कर डटी है पाण्डुर्ना पुलिस

विश्व विख्यायत पाण्डुरना का गोटमार मेला आज स्थानीय पाण्डुरना और सावरगाव वासी तथा प्रशासन की संयुक्त सहमति से बिना गोफन और गोटे पत्थर के आयोजन किया जाना था

आम सहमति के बाद मेला शोहादर्य पूर्ण तरीके से मनाते लेकिन वरुण देवता की इच्छा कुछ और समझ आयी तेज और मूसलाधार वर्षा के अनवरत चलते खिलाड़ियों की एवं बाहर से आने वालो गोटमार प्रेमियों की संख्या अपेक्षाकृत कम दिखी

बावजूद इसके जिला कलेक्टर मनोज पुष्प जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एडीएम केसी बोपचे एएसपी ए पी सिंह और पाण्डुरना एसडीओपी थाना प्रभारी एवं थाने के सम्पूर्ण पुलिस बल के अतिरिक्त बाहर से व्यवस्था मे आए बल ने जोरदार वर्षा के उपरांत भी हर मोर्चे पर डटे रहकर चाक चौबंद व्यवस्था बनायीं रखी

स्थानीय और पुलिस प्रशासन की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की

संवाददाता - राजेश डेहरिया


Post a Comment

0 Comments