बैतूल में बारिश का रेड अलर्ट कई मार्ग बाढ़ की वजह से बंद
बैतूल जिले में रात से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। यहां कल से आज सुबह तक महज 5.6 एमएम बारिश हुई थी। लेकिन सुबह के बाद इसने रफ्तार पकड़ी तो यहां सिलसिला शाम के बाद भी बना हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक सुबह से शाम तक यहां 3.55 इंच बारिश हो चुकी।
मौसम केंद्र भोपाल ने यहां अन्य 7 जिलों की तरह अत्यधिक भारी वर्ष, गरज, चमक की चेतावनी जारी कर इसका रेट अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने यहां कल सुबह तक 8 इंच बारिश होने का अनुमान जताया है। इधर बैतूल इंदौर हाईवे पर कर्बला घाट पर माचना का पानी पुलिया के ऊपर से होकर जा रहा है। जिससे इस मार्ग से आवाजाही बाधित हो गई है। और तेज वर्षा से कई मार्ग की वजह से बंद है।
संवाददाता - विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments