Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लेखन कला का अनोखा फनकार पीयूष गोयल

 लेखन कला का अनोखा फनकार पीयूष गोयल 

पीयूष गोयल दर्पण छवि के लेखक,पीयूष गोयल 17 पुस्तकें दर्पण छवि में लिख चुके हैं,सबसे पहली पुस्तक "श्री भगवद्गीता"के सभी 18 अध्याय 700 श्लोक हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हैं इसके अलावा पीयूष ने हरिवंश राय बच्चन जी द्वारा लिखित पुस्तक "मधुशाला"को सुई से लिखा हैं ,और ये दुनिया की पहली पुस्तक हैं जो सुई से व दर्पण छवि में लिखी गई हैं इसके बाद रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुस्तक "गीतांजलि" को मेहंदी कोन से लिखा हैं.

पीयूष ने विष्णु शर्मा की पुस्तक "पंचतंत्र"को कार्बन पेपर से लिखा .अटल जी की पुस्तक "मेरी इक्यावन कवितायेँ" को मैजिक शीट पर लकड़ी के पैन से लिखा और अपनी लिखित पुस्तक "पीयूष वाणी" को फैब्रिक कोन लाइनर से लिखा हैं वर्ष 2003 से 2023 तक 17 पुस्तके लिख चुके हैं.

संवाददाता : कृष्णा विश्वकर्मा

Post a Comment

0 Comments