Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

70% लाओ, काम कराओ। पोस्टर में बारकोड के साथ मंत्री का फोटो और बारकोड भी लिख लगाए पोस्टर ,पूर्व कांग्रेस विधायक पर एफआईआर।

   70% लाओ, काम कराओ। पोस्टर में बारकोड के साथ  मंत्री का फोटो और बारकोड भी लिख लगाए पोस्टर ,पूर्व कांग्रेस विधायक पर एफआईआर।




हरदा में मंत्री कमल पटेल को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए  गए। इन पर लिखा है 70% लाओ, काम कराओ। पोस्टर में बारकोड के साथ कमल पटेल का फोटो है, जिसके नीचे करप्शन पटेल लिखा है। साथ ही एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है।


कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राम किशोर दोगने ने बुधवार को इस पोस्टर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा- मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। इसके बाद गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा​​​ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने डॉ. आरके दोगने के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने मंत्री की छवि को धूमिल करने और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से पोस्ट की है।


कांग्रेस नेताओं का थाने पर धरना


कांग्रेस के पूर्व विधायक पर एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन थाने पर जमकर हंगामा किया। गुरुवार शाम को थाने पर जुटे कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच के बिना ही दोगने पर केस दर्ज कर लिया है। इसलिए सिविल लाइन थाना टीआई संतोष सिंह चौहान को हटाया जाए।


कांग्रेस नेताओं और टीआई के बीच हुई तीखी नोकझोंक । कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ को अनाथ करने के बयान के मामले में मंत्री कमल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। एसडीओपी अर्चना शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।

पूर्व विधायक ने कहा- मेरा पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं


कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. दोगने का कहना है कि जब वे बाजार से निकल रहे थे तो उन्हें जगह-जगह यह पोस्टर लगे दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से उसे पोस्ट किया है, लेकिन इस पोस्टर से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हमने जो पोस्टर पोस्ट किया है उसमें मंत्री पटेल का नाम नहीं लिखा है।

उन्होंने कहा कि मंत्री जी घबरा गए है कि मेरे ऊपर आरोप लगाया है। जो भ्रष्टाचार करता है उसे कितना डर रहता है। उन्होंने कहा कि पोस्टर में करप्शन पटेल लिखा था ना कि कमल पटेल। उनको तकलीफ हो गई और अपने चमचों से एफआईआर करा दी।


सिविल लाइन थाने के सामने शाम साढ़े 6 बजे से धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि पुलिस ने जांच के बिना ही दोगने पर केस दर्ज कर लिया है। इसलिए सिविल लाइन थाना टीआई संतोष सिंह चौहान को हटाया जाए।


कमल पटेल ने कहा- कोई लेन-देन का आरोप नहीं लगा सकता


मंत्री कमल पटेल ने कहा कि उनके 30 साल के राजनीतिक करियर में कोई भी उन पर किसी तरह के लेन-देन का कोई एक भी आरोप नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने इस पोस्ट को लेकर कहा था कि मर्द हो, तो सामने आकर आरोप लगाओ।


एएसपी राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि सुभाष शर्मा की शिकायत पर आरके दोगने के खिलाफ 469 के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया है।


संवाददाता:डॉली सोनी 

Post a Comment

0 Comments