Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुम्भराज- नगर कुंभराज के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों (कंट्रोल) पर आ रहा है घटिया किस्म के गेहूं और चावल

 

     कुम्भराज- नगर कुंभराज के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों (कंट्रोल) पर आ रहा है घटिया किस्म के गेहूं और चावल




     कुम्भराज - नगर कुंभराज के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों (कंट्रोल) पर आ रहा है घटिया किस्म के गेहूं और चावल गेंहू क्वालिटी इतनी खराब है इंसान तो क्या उसे जानवर भी ना खाएं। कीड़ो से सने और घुन लगे गेंहू को नगर गरीबो वर्ग की जनता को बांटा जाएगा। आखिरकार आलाधिकारी कर क्या रहे है। इतने घटिया किस्म के गेंहू और चावल गरीब वर्ग के लोगो को वितरण किया जायेगा। यही नही की थोड़ा बहुत हो ये तो पूरा ट्रक ही खराब और घटिया गेंहू ओर चावल से भरा हुआ था इसके बारे शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक से पूछा तो बताया वेयर हाउस से ही ऐसा अनाज हमारे पास आया बरदान भी पूरा फटा हुआ आया। जिसके करण गेंहू चावल भी मिक्स हो गये और वजन की मात्रा में भी कम आ रही है। इसकी सूचना ऊपर अधिकारियों को दे दी है। ट्रक में से माल तो उतार लिया है सारे गेंहू के भरे बोरे एक एक कर खोलकर देखेंगे। फिलहाल इसका वितरण अभी नही किया जायेगा। घुनी और कीड़े लगे गेंहू पर प्रशासन को इस मामले में सख्ती दिखानी होगी।

संवाददाता :संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments