छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित किया
कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए हर दिन आ रहे है.
मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्र मुरैना के कांग्रेसी प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में प्रचार करने के लिए आये छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है, उनसे झूठे वादे कर रही है, लेकिन हम कांग्रेसी हैं, जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं। हमने 15 महीने की सरकार में प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया। नकुलनाथ यहां पर मुरैना विधानसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में प्रचार करने आए थे।हैं। नकुलनाथ ने अपने भाषण में
कहा ? कि दिनेश गुर्जर उनके सबसे प्यारे भाई है। उन्हें वह दिल से चाहते हैं। वे उनके लिए वोट मांगने आए हैं। मुरैना वासियों ने अभी तक 18 साल भाजपा की सरकार देखी, अब कांग्रेस सरकार को एक बार मौका दें। अगर उनकी सरकार आती है तो वह 500 रूपए में गैस सिलेंडर, नारी सम्मान के तहत 1500 रूपये, किसानों का कर्ज माफ, गरीब छात्रों 500 रूपए हर महीने, बेरोजगारों को रोजगार तथा बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन भी बढ़ा देंगे.
संवाददाता:किशोर कुशवाहा
0 Comments