बैतूल जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 49 उम्मीदवार, बैतूल सीट पर सबसे ज्यादा 13, आमला में सबसे कम 7 प्रत्याशियों में मुकाबला
बैतूल में आज प्रत्याशियों की नाम वापसी के साथ ही जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 49 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। भैंसदेही विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान और करण सखाराम चढ़ोकार ने नाम वापस ले लिया है। इसी तरह से आमला से किरण कुमार झड़बड़े, चोखाराम बेले और राकेश महाले तीनों निर्दलीय ने अपने नाम वापस ले लिए है। वहीं जूनावानी के रहने वाले जोशुआ गणेश मधुकर बैतूल और आमला सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे है।
बैतूल विधानसभा से वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर पंद्राम निर्दलीय, सोनू धुर्वे, मुलताई विधानसभा से निर्दलीय देवेश देशमुख ने अपने नाम वापस ले लिए है। घोड़ाडोंगरी विधानसभा से केशोराव उइके ने भी नामांकन वापस ले लिया। गौरतलब है कि 2018 के चुनाव में राकेश महाले आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और उन्होंने लगभग 15 हजार वोट लिए थे। इस बार जयस संगठन से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था चूंकि जयस संगठन है, राजनैतिक पार्टी नहीं है इसलिए उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा था और आज नाम वापस ले लिया।
संवाददाता: विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments