Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीईओ एसडीओ इन्जीनियर तीनों सरपंच सचिव रोजगार सहायक को मजबूर कर पंचायतों में करा रहें भ्रष्टाचार

 सीईओ एसडीओ इन्जीनियर तीनों सरपंच सचिव रोजगार सहायक को मजबूर कर पंचायतों में करा रहें भ्रष्टाचार

प्रदेश में सरकार मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में भारी भरकम राशि आवंटित कर संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत एजेंसी को कार्य मंजूर करने सहित कार्य पूर्ण करने हेतु मंजूर कुल राशि का :- 40% सामग्री क्रय, 40% मजदूरों की मजदूरी भुगतान, साथ ही कठोर मिट्टी होने एवं आवश्यकता पड़ने पर 20% JCB मशीन से कार्य कराना निर्धारित किया गया है साथ ही नियम विपरीत कार्यों को रोकने हेतु अच्छा खासा ओहदा करोड़ों की ऑफिस लग्जरी गाड़ी लाखों रुपए सैलरी दे भ्रष्टाचार के प्रति अंकुश लगाने का जिम्मेदारी जनपद सीईओ एसडीओ इन्जीनियर सहित जिला पंचायत सीईओ को दिया गया है परंतु नियम के विपरीत कार्य किया जा रहा है

नाम प्रकाशित ना किए जाने के शर्त  पर एक:- मजबूर सचिव ने कहा पत्रकार महोदय चितरंगी में पदस्थ हरिश्चंद्र द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित एसडीओ इन्जीनियर के स्वयं बनाए गए नियम का परसेंट लिए बिना एस टी एस सहित कार्य मंजूर नहीं किया जाता जिस कारण हम लोगों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार में चुप्पी साधे पूरा संरक्षण किया जाता है सचिव ने कहा चितरंगी जनपद क्षेत्र मैं कुछ काम करा कर पूरा पूरा पैसा निकाल लेना तो आम बात है जनपद क्षेत्र के पंचायतों में 10-10 लाख के कुआं-तालाब सिर्फ कागज में बनाया गया है

इस तरह हो रहा व्यापक भ्रष्टाचार:- ग्राम पंचायत गड़़वानी में हो रहे निर्माण कार्यों में कहीं 10 घंटा तो किसी में 39 घंटा JCB से अधूरा कार्य करा संपूर्ण राशि आहरित कर बंदर बांट की आए दिन खबर प्रकाशित हो रही है बावजूद इंजीनियर एसडीओ CEO जिम्मेदार अधिकारी सभी नजर अंदाज कर जांच कार्यवाही हेतु चुप्पी साधे बैठे हैं अगर जनपद क्षेत्र में हुए निर्माण कार्य की बारीकी से जांच की जाए तो अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार उजागर होगा रही बात भ्रष्टाचार की तो सरपंच सचिव जानबूझकर नहीं करते अधिकारियों द्वारा सरपंच सचिव को मजबूर कर भ्रष्टाचार कराया जाता है

मृत को किया गया  भुगतान मजदूरी:- हाल में ही ग्राम पंचायत गड़़वानी सरपंच सचिव रोजगार सहायक मनमानी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के भूमि का मंजूरी करा अपने चहेते व्यक्ति के पट्टा की भूमि में निर्माण कार्य कराया जाना बताया जा रहा है JCB मशीन से कार्य करा जॉब कार्डों में फर्जी हाजिरी भर उनके खाता में मजदूरी राशि डाला कर स्वयं उपभोग किया गया है गजब की बात तो यह है होरिल सिंह पिता जीर जोधन सिंह निवासी नटवार जॉब कार्ड संख्या MP15004075DB/91A है जिसका 8 अगस्त 2020 को मृत्यु हो गई थी बावजूद मृत व्यक्ति के खाता में 1547/-मजदूरी भुगतान कर दिया गया भ्रष्टाचार का नमूना आसानी से देखा जा सकता है यह इकलौता व्यक्ति नहीं इसी तरह बिना कार्य किया कई शिक्षकों के खाता में मजदूरी भुगतान होना बताया जा रहा है वही जरूरतमंद मजदूर रोजगार से वंचित हो गांव से पलायन करने को मजबूर हैं।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments