बैतूल सीट पर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी का निधन; नए सिरे से होगी चुनाव की प्रक्रिया
बैतूल लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे सुहागपुर में रहते थे। मंगलवार दोपहर में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव अब आगे बढ़ेगा। चुनाव आयोग को जानकारी दे दी गई है। अब आयोग यहां चुनाव और नामांकन के लिए नई तारीख तय करेगा। इसके बाद ही बैतूल में चुनाव होंगे।
बता दे कि अभी के शेड्यूल के मुताबिक बैतूल सीट पर चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments