Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिगौड़ा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा माफिया को किया गिरफ्तार

दिगौड़ा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा माफिया को किया गिरफ्तार

दिगौड़ा पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले माफिया को गिरफतार करने में सफलता हासिल कर उसके पास चालीस लाख रुपए से अधिक की राशि जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिगोड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धामना तिगैला पर ताहिर अली जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का काम करता है खड़ा हुआ है जिसे दिगौड़ा पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरुद्ध 4 क सट्टा एक्ट एवं 74 आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी ताहिर अली पिता बली मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी बल्देवगढ़ के कब्जे से मशरूका नगद 55,000/-रुपए एक शियाज कार लगभग कीमती 10,00000/- रुपए दो मोबाइल कीमती लगभग 25,000/- रुपए एवं आरोपी एवं गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में 33,12,606/-रुपए फ्रीज कराए गए। कुल मशरूका 43,92,606/- रुपए का जप्त एवं सीज कराया गया।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा


Post a Comment

0 Comments