दिगौड़ा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा माफिया को किया गिरफ्तार
दिगौड़ा पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले माफिया को गिरफतार करने में सफलता हासिल कर उसके पास चालीस लाख रुपए से अधिक की राशि जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिगोड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धामना तिगैला पर ताहिर अली जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का काम करता है खड़ा हुआ है जिसे दिगौड़ा पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरुद्ध 4 क सट्टा एक्ट एवं 74 आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी ताहिर अली पिता बली मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी बल्देवगढ़ के कब्जे से मशरूका नगद 55,000/-रुपए एक शियाज कार लगभग कीमती 10,00000/- रुपए दो मोबाइल कीमती लगभग 25,000/- रुपए एवं आरोपी एवं गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में 33,12,606/-रुपए फ्रीज कराए गए। कुल मशरूका 43,92,606/- रुपए का जप्त एवं सीज कराया गया।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments