कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 211 प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश

जिले के अनुभाग स्‍तर पर भी किया गया जनसुनवाई का आयोजन

जनसुनवाई के दौरान रामबाई कुशवाह को दी गई 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

 जिला कलेक्‍ट्रेट के जनुसनवाई कक्ष में आज कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजनों की समस्‍याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर , जिया फातिमा सहित विभिन्‍न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

आज जनसुनवाई के दौरान रामबाई कुशवाह निवासी गुलाबगंज कैन्‍ट गुना द्वारा आवेदन प्रस्‍तुत कर बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति में काफी गंभीर है। उसके पति की मृत्‍यु 14 अगस्‍त 2024 को हो गयी थी, जिससे उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उक्‍त आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर डॉ. सिंह द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को रेडक्रॉस के माध्‍यम से आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराते हुये 10 हजार रूपये का चैक रामबाई कुशवाह को प्रदान किया गया। 

आज जिला स्‍तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका, खाद्य विभाग, शिक्षा, राजस्‍व विभाग,  स्‍वास्‍थ्‍य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्‍याय विभाग सहित विभिन्‍न विभागों से संबंधित लगभग 211 आवेदन प्राप्‍त हुए, जिन पर कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। 

आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों  को व्‍हीसी के माध्यम से वर्चुअली जोड़कर प्राप्त आवेदनों के मौका पर जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए। आज जिले में सभी अनुभाग स्‍तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया,  जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकास खण्‍ड स्‍तरीय अमले के साथ बैठकर आवेदकों से प्राप्‍त आवेदन/ शिकायत से संबंधित जनसुनवाई की गई।

संवाददाता : संजीव अहिरवार