Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रदेश में पेसा मोबिलाइजरों को बिना स्टेशनरी और बिना इंटरनेट के करना पड़ रहा है कार्य

 प्रदेश में पेसा मोबिलाइजरों को बिना स्टेशनरी और बिना इंटरनेट के करना पड़ रहा है कार्य

पंचायत पेसा मोबिलाइजरों को पेसा संबंधित गतिविधियों के लिए कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है इसको लेकर सभी पेसा मोबिलाजर्स नाराज है | आपको बता दें की आज सेंधवा विधानसभा में कार्यरत पेसा मोबिलाइजरों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें जिन पेसा मोबिलाइजरों की समस्याओं का उल्लेख है।पेसा एक्ट में गठित समितियों के लेखा जोखा एवं संधारण हेतु स्टेशनरी नहीं होने से मोबीलाईजरो को अनेक समस्यायों का सामना करना पड़ रहा हैं साथ ही ग्राम पंचायत में ऑनलाइन कार्य करने हेतू मोबाईल इंटरनेट की अवश्यकता होती हैं, जिससे पंचायत के कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके | सेंधवा जनपद अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में पेसा मोबीलाईजर कार्यरत हैं | जनपद सीईओ ने मोबिलाइजरों को जल्दी ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया हैं |

संवाददाता : राकेश भुगवाड़े

Post a Comment

0 Comments