Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्ष 2024 में कौन-कौन से पेपर हुए लीक, किन-किन परीक्षाओं पर पड़ी नकल की छाप?

 वर्ष 2024 में कौन-कौन से पेपर हुए लीक, किन-किन परीक्षाओं पर पड़ी नकल की छाप?

साल 2024 को पेपर लीक के लिए याद किया जाएगा. इस साल बड़ी संख्या में परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. वर्ष 2024 में सीबीएसई इस प्रयास में लगी रही कि किस तरह बच्चों का पढ़ाई का बोझ कम किया जाए, वहीं शिक्षा माफिया और सांठगांठ से नौकरी दिलाने वाले इस जुगत में लगे रहे कि किस तरह परीक्षाओं के पेपर लीक किये जाएं और पैसा कमाया जाए. माफिया की इस करतूत से कई परीक्षाओं के पेपर लीक किये गए. साल की शुरुआत फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से हुई थी. इसके बाद नीट यूजी, बिहार सीएचओ, झारखंड एसएससी सीजीएल समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. जून 2024 में पेपर लीक घटना को रोकने के लिए कानून लागू किया गया था. पेपर लीक कानून फरवरी 2024 में पारित हुआ था. सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून को लोक परीक्षा कानून 2024 नाम दिया है. पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 लागू होने के पश्चात सभी सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर तीन से पांच साल की सजा और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. संगठित रूप से पेपर लीक करने पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. किसी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का पहला मामला यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सामने आया. 45 लाख युवाओं ने बड़ी उम्मीद से आवेदन किया था. पर पेपर लीक हो गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया. यह परीक्षा 18 फरवरी को होनी थी कि कुछ घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वालों ने 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच कमाये.  हालांकि इस मामले में 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इतने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी से साफ है कि यह बड़ा रैकेट है. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 444 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा का पेपर उत्तराखंड और राजस्थान में लीक हो गया. उस समय उच्च स्तर पर जांच हुई तो कई कोचिंग संचालकों और सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया गया. उस समय पता चला था कि Anydesk ऐप के जरिए परीक्षार्थियों की नकल में मदद की गई थी.  पेपर लीक होने का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की थी. इसका पेपर भी लीक हो गया. मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पता चला कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा में रिसॉर्ट बुक कराए गए थे. वहां आवेदकों को परीक्षा से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं. सभी आवेदकों के इकट्ठा होने के बाद उन्हें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका मुहैया करा दी. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी पेपर लीक मामला का मामला बड़ा मुद्दा बना. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.यह परीक्षा 5 मई को हुई थी. पेपर लीक हुआ. यही नहीं 1563 उम्मीदवारों के नंबर बढ़ाने का आरोप भी लगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे. इसमें टॉपर्स की संख्या 61 पहुंच गई थी. पर नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट 2024 में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई. 18 जून 2024 को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह बताया गया था कि परीक्षा में गड़बड़ी हो सकती है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूजीसी नेट का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था और फिर इसे टेलीग्राम के जरिए फैलाया गया। इस वजह से मंत्रालय ने परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए पेपर को रद्द कर दिया और परीक्षा फिर से आयोजित की गई. 21 और 22 सितंबर 2024 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में पेपर लीक होने की खबरें आईं। कई अभ्यर्थियों ने दावा किया कि ओएमआर शीट पर उन्होंने कोई जवाब नहीं भरा था, जिससे यह संदेह हुआ कि पेपर लीक हो गया था। यह मामला भर्ती परीक्षा में धांधली का इशारा देता है। इन परीक्षा के अलावा कुछ अन्य एग्जाम के पेपर भी लीक हुए.

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=5po9fnQCo08

Post a Comment

0 Comments