नगर परिषद ने चलाया स्वच्छता सफाई अभियान घरों के बाहर नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया
नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर सोमवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित कुशवाहा कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया! जिसके अंतर्गत खाली प्लाटों में एवं कॉलोनी में बने मकानों के बाहर लोगों के द्वारा सीढ़ियां आदि बनाकर पत्थर आदि से नालियों को ढक कर अतिक्रमण किया गया था! जिससे जगह-जगह पानी रुका हुआ था निकासी न होने के कारण गंदा पानी एकत्रित होने से मच्छर आदि फैल रहे थे जिसको देखते हुए नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर सफाई दरोगा वीरू करोसिया संतोष पवार अजहर खान अपने सफाई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण किए हुए लोगों के ईंट पत्थर आदि से बनी पक्की सीढ़ियों चबूतरों आदि को तोड़कर नालियों की सफाई कराई गई ,जिससे गंदा रुका हुआ पानी बाहर निकाला गया।एवं आगे से नालियों को खुला रखने की समझाइश भी लोगों को दी गई
संवाददाता : आरिफ खान
वीडिओ लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=rupdLzdD6NY
0 Comments