किस दिन खत्म हो सकता है 19वीं किस्त का इंतजार?
अगर आप किसान हैं और किसान सम्मान निधी का लाभ लेना चाहते हैं तो पीएम किसान योजना से जुड़कर हर साल 6 हजार रुपये का आर्थिक मदद ले सकते हैं. यह केंद्र सरकार की योजना है. देश में चलते वाले तमाम योजनाएं हैं, जिनमें से कई सारी योजनाएं ऐसी हैं, जिनसे वर्तमान में काफी बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं. जिनमें स्वास्थ्य, पेंशन और आर्थिक जरूरतों सहित कई योजनाएं शामिल हैं. अगर आप भी इस प्रकार की किसी योजना का लाभ लेना है तो इसके लिए आवेदन कर लाभ ले सकते हैं. यहां पर बात अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की करें तो इस योजना से जुड़कर किसान आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं. यह अलग बात है कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जो इस योजना के लिए पात्र होंगे. इस योजना का आपों भी पात्र बनना है तो आवेदन कर लाभ ले सकते हैं. अगर इस योजना से जुड़ चुके हैं तो अब आपको 19वीं किस्त का इंतजार होगा. यहां पर हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि यह किस्त कब जारी होगी.
अब तक जारी हो चुकी हैं 18 किस्त
पीएम किसान योजना से करोड़ों किसान जुड़ कर इस योजना का लाभ ले रहे हैं. योजना के तहत अब तक कुल 18 किस्त जारी की जा चुकी हैं. सरकार द्वारा हर किस्त में पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है. जिसके तहत पूरे वर्ष में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार हर किस्त डीबीटी यानि कि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में जारी करती है.
किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार
इस योजना से जुड़े किसानों को अब तक 18 किस्त का लाभ सरकार द्वारा दिया गया है. अब किसानों को आगामी 19वीं किस्त का इंतजार है. यहां पर आपको यह बात बता दें कि किस्त जारी किए जाने का नियम क्या है? योजना के तहत हर किस्त करीब 4 महीने के अंतर पर जारी की जाती है.
जिस प्रकार 18वीं किस्त बीती 5 अक्तूबर को जारी की गई. अब अगली किस्त यानि 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा होगा. इस लिए किसानों को अब फरवरी महीने में 19वीं किस्त आने का इंजतार है. हालांकि इसे लेकर शासन ओर से कोई आदेश अभी तक नहीं आया है.
इन किसानों को मिलता है किस्त का लाभ
ऐसे किसानों को सम्मान निधी की किस्त का लाभ मिलता है, जो ई-केवाईकी के काम को पूरा करते हैं. अगर किसी किसान का ये काम अधूरा है तो वह इस पूरा करा लें, अन्यथा किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा.
ये काम कराना होगा पूरा
- किसानों को अपने खेती से संबंधित सत्यापन भी करना होगा. ई-केवाईसी की तरह यह भी बहुत जरूरी है.
- किसान को आधार सीडिंग भी करवानी होती है, जिसमें बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा.
- अगर ये काम नहीं करवाया है तो किसान को सम्मान निधी का लाभ नहीं मिलेगा.
0 Comments