ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोडीफाइड सांयलेशर पर यातायात पुलिस ने चलवाया बुल्डोजर!
यातायात पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहां ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोडीफाइड सांयलेशर पर रोलर चलवाया गया है इस दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित ट्राफिक प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत मौजूद रहें हम आपको बता दें कि विगत दिनों एसपी अगम जैन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लगभग तीन दर्जन मोडीफाइड सांयलेशर को जप्त करने की कार्यवाही की थी और आज रोलर चलवाकर नष्ट किया गया है एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 31 मोडीफाइड सांयलेशर को आज नष्ट करने की कार्यवाही की है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि मोडिफाइड सायलेशर के उपयोग से बचें और ट्राफिक नियमों का पालन करें।
संवाददाता : गनेश रैकवार
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=F_cHbm0RMS8
0 Comments