Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मास्टर बजट क्या होता है, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी

 मास्टर बजट क्या होता है, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी

 1 फरवरी, 2025 को देश का बजट पेश होने वाला है, लेकिन बजट केवल सरकार के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है. हर कंपनी, व्यवसाय, या यहां तक कि घर को भी अपने वित्तीय लक्ष्यों के लिए बजट की आवश्यकता होती है. 

क्या होता है मास्टर बजट

मास्टर बजट वह दस्तावेज है, जिसमें किसी कंपनी के सभी विभागीय बजट को समेकित रूप से शामिल किया जाता है. यह कंपनी की वित्तीय रणनीति का हिस्सा होता है, जिसमें भविष्य की बिक्री, उत्पादन, खरीदारी, पूंजी निवेश, ऋण प्रबंधन, और नकद प्रवाह की योजना बनाई जाती है. इसे वार्षिक रूप से तैयार किया जाता है और इसे "बिजनेस बजट" भी कहा जाता है. मास्टर बजट का उद्देश्य कंपनी के वित्तीय संसाधनों का प्रभावी प्रबंधन और लाभ-हानि की पूर्वानुमानित गणना करना होता है. मास्टर बजट में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के आय, उच्चतम व्यय और समय का आकलन किया जाता है. 

कैसे बनता है मास्टर बजट

मास्टर बजट को बजट समिति द्वारा तैयार किया जाता है, जिसे बजट निदेशक (कंपनी का कंट्रोलर) नियंत्रित करता है. इसके निर्माण से पहले कंपनी के उद्देश्यों को निर्धारित करना आवश्यक होता है इसलिए मास्टर बजट बनाने से पहले उद्देश्यों की एक सीरीज बनानी पड़ती है.  छोटे संगठन प्रायः इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट का उपयोग करके अपने बजट को तैयार करते हैं. यह प्रक्रिया बजट के संतुलन को सुनिश्चित करती है और संभावित वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है.

मास्टर बजट की जरूरत 

मास्टर बजट किसी भी संगठन के वित्तीय प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण उपकरण है. यह बजट संगठन के समय, आय, और खर्चों का अनुमान लगाकर संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करता है. मास्टर बजट में सभी विभागों के बजट को समेकित किया जाता है, जिससे संगठन के दीर्घकालिक और अल्पकालिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता मिलती है.

Post a Comment

0 Comments