प्रयागराज कुंभ में भगदड़ से छतरपुर जिले के सुनवाहा निवासी महिला की मौत
महाकुंभ में मची भगदड़ में छतरपुर की महिला श्रद्धालु की भी हुई है मौत हुकुम वाई लोधी बताया जा रहा है मृतक महिला का नाम बक्सवाहा तहसील के ग्राम सुनवाहा कि रहने बाली है मृतक महिला श्रद्धालु अपने परिवार सहित 15 लोगो के साथ कुम्भ में स्नान करने गईं थी प्रयागराज कुछ लोगो के लापता होने और घायल होने की भी है सूचना पीड़ित साथी जन प्रयागराज में अपनों की तलाश में जुटे जिला प्रशासन प्रयागराज प्रशासन से संपर्क कर जिले श्रद्धालुओं की जुटा रहा है जानकारी।
संवाददाता : गनेश रैकवार
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=snlhJlAnhFM
0 Comments