Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो डैमेज हो सकती है डिस्प्ले

 स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो डैमेज हो सकती है डिस्प्ले

स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर व्यक्ति करता है. आज के समय में टच स्क्रीन वाले फोन आते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले उसका सबसे सेंसिटिव और जरूरी पार्ट होता है, क्योंकि इसी से फोन को ऑपरेट किया जाता है. इसलिए डिस्प्ले का खास ध्यान रखना चाहिए. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड लगाना जरूरी होता है. लेकिन, अगर इसे सही तरीके से नहीं लगाया गया तो यह आपके फोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए स्क्रीन गार्ड लगवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

स्क्रीन गार्ड खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान 

क्वालिटी - हमेशा एक अच्छी क्वालिटी का स्क्रीन गार्ड खरीदें. सस्ता स्क्रीन गार्ड आपके फोन की स्क्रीन को खराब कर सकता है.
साइज - सुनिश्चित करें कि आपने अपने फोन के मॉडल के लिए सही साइज का स्क्रीन गार्ड खरीदा है.
मैटेरियल - टेम्पर्ड ग्लास का मैटेरियल काफी मायने रखता है. सुनिश्चित करें कि अच्छे मैटेरियल का टेम्पर्ड ग्लास खरीदें. 

स्क्रीन गार्ड लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

फोन को साफ करें - स्क्रीन गार्ड लगाने से पहले अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को अच्छी तरह से साफ कर लें. 
धूल हटाएं - सुनिश्चित करें कि स्क्रीन पर कोई धूल या गंदगी न हो.
सही तरीके से लगाएं - स्क्रीन गार्ड को धीरे-धीरे और सही तरीके से लगाएं.
बुलबुले निकालें - अगर स्क्रीन गार्ड के नीचे कोई एयर बबल यानी कि हवा के बुलबुले बन गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए हल्के से दबाएं.

किनारों का ध्यान रखें - सुनिश्चित करें कि स्क्रीन गार्ड आपके फोन के किनारों को अच्छी तरह से कवर कर रहा है.
पेशेवर की मदद लें - अगर आप खुद से स्क्रीन गार्ड नहीं लगा सकते हैं तो किसी पेशेवर से मदद लें. कई मोबाइल स्टोर पर स्क्रीन गार्ड लगवाने की सुविधा होती है.

Post a Comment

0 Comments