घोड़ी पर सवार हुई किसान की बेटी, DJ की धुन पर जमकर थिरके परिजन
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दुल्हन घोड़ी पर सवार हुई. पिता ने बेटी की धूमधाम से बारात निकाली. दुल्हन वाले दुल्हन के साथ नाचते-गाते धूमधाम से निकले. एक किसान परिवार ने बेटा-बेटी एक समान का संदेश बेटी शादी के मौके पर दिया है.
अमूमन दूल्हा घोड़ी चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचता है, लेकिन खंडवा जिले के ग्राम सुरगाव जोशी में किसान नानाजी चौधरी ने अपनी बेटी भाग्यश्री चौधरी को घोड़ी पर बैठाया. कार्यकम स्थल तक लड़की वाले नाचते-गाते पहुंचे. इसे देखने गांव वालों की भीड़ लग गई.दरअसल, भाग्यश्री चौधरी के पिता नानाजी चौधरी का सपना था कि वह अपनी बेटी को शान से विदा करें और उन्होंने यह सपना भी पूरा किया. भाग्यश्री चौधरी की शादी खंडवा के अजय जिराती के साथ हुई, जो कि निजी बैंक में कार्यरत है. दुल्हन के भाई रविंद चौधरी ने बताया की हमारे समाज मे दुल्हन को घोड़ी नहीं चढ़ाया जाता सिर्फ दूल्हे ही घोड़ी चढ़ते हैं.उनका कहना था कि उन्होंने भाग्यश्री को बेटे की तरह पाला है. वह परिवार की लाड़ली थी. उसकी भी इच्छा थी कि एक लड़के की तरह वह भी घोड़ी पर बैठकर जाए. उसकी इच्छाएं पूरी करने के लिए हमने सब कुछ किया, जिस तरह से हमने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर विदा किया उसमें ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला और सभी ने सराहना की
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=4Fcm0yootss
0 Comments