अवैध गर्भपात का गोरखधंधा: रायपुर, रीवा और अब रमपुरवा से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो!
रीवा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई एक बार फिर कटघरे में है। जहां एक ओर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा को मेडिकल हब बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला की कथित छत्रछाया में अवैध गर्भपात का गोरखधंधा पूरे जिले में फल-फूल रहा है। रायपुर कर्चुलियान, रीवा शहर के संजीवनी नर्सिंग होम के बाद अब रमपुरवा से भी एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी ₹14,000 में गर्भपात का सौदा करते हुए साफ नजर आ रही है।अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस गोरखधंधे की जड़ें कितनी गहरी हैं....? क्या स्वास्थ्य विभाग खुद इन अवैध धंधों को संरक्षण दे रहा है....?"
सूत्रों की मानें तो, इन केंद्रों पर ग्राहक की जेब के हिसाब से रेट तय किए जाते हैं। ₹5,000 से ₹35,000 तक में यह गंदा सौदा किया जाता है। शर्म की बात तो यह है कि सीएमएचओ के आश्वासन के बावजूद आज तक न तो किसी केंद्र को सील किया गया, न ही किसी आरोपी पर कार्रवाई हुई। तो सवाल फिर वही—आखिर कौन है जो इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहा है....? क्या इसमें सत्ता के गलियारों की भी कोई भूमिका है? अवैध गर्भपात जैसे गंभीर अपराध आखिरकार किसकी सरपरस्ती में चल रहे हैं....? क्या यह गुनाह सिर्फ चंद पैसों की लालच में हो रहा है, या इसके पीछे भी कोई सत्ता का साया है....? रीवा में पनप रहे इस गैरकानूनी धंधे पर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा? जवाब चाहिए, और वो भी तुरंत।
इनका कहना है.....
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा! वीडियो में दिख रहे सभी चेहरों की पहचान की जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments