Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवसर बाजार के सड़क का अतिक्रमण हटाने प्रशासन को आ रहा है पसीना

 देवसर बाजार के सड़क का अतिक्रमण हटाने प्रशासन को आ रहा है पसीना


सांसद एवं कलेक्टर के आदेश का एसडीएम ने नही किया पालन, मुख्य बाजार में रोजाना लगता है जाम

देवसर मुख्य बाजार के सड़क मार्ग का अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को पसीना छूट रहा है। देवसर बाजार की सड़क  लगातार दिनोंदिन सिकुड़ती जा रही है और आये दिन आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। यहां तक कि देवसर बाजार में जाम लगना आम बात हो चुकी है।

गौरतलब हो कि पिछले माह सांसद डॉ. राजेश मिश्रा देवसर बाजार में सिंगरौली-बैढ़न आते समय जाम में फंस गये थे। जिला  स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने मुद्दा उठाया था। जहां कलेक्टर ने एसडीएम देवसर को एक सप्ताह के  अन्दर अतिक्रमण हटाने का निर्देशित किया। लेकिन कलेक्टर एवं सांसद के निर्देश अब तक एसडीएम दफ्तर में धरा का धरा रह गया है। आलम यह है कि अतिक्रमण न हटाये जाने से एनएच 39 देवसर मुख्य बाजार के 50 फीसदी सड़क दुकानदारों के कब्जे में होने से जाम लगना आम बात हो चुकी है। देवसर बाजार का  अतिक्रमण क्यों नही हटाया जा रहा है, इसका जवाब भी जिम्मेदार अधिकारी नही दे पा रहे हैं, बल्कि अतिक्रमण का नाम सुनते ही टालमटोल करने लगते हैं। फिलहाल जब सांसद एवं कलेक्टर के निर्देश पर देवसर मुख्य बाजार सड़क का अतिक्रमण नही हटा तो अब किसके निर्देश पर अतिक्रमण हटेगा।

देवसर बाजार में लगता है जाम, वाहन चालक परेशान

देवसर बाजार के सड़क पर बेजा कब्जा कई दुकान दारों के द्वारा कर लिये जाने से जाम लगना यहां दिनचर्या में आ गया है। आलम यह है कि सड़क पर दुकानदारों ने अपनी सामग्री सुबह ही फैला लेते हैं। जिससे आवागमन अक्सर बाधित होता है। इस समस्या से यहां के जिम्मेदार अधिकारी भी गुजरते हैं। लेकिन अतिक्रमण हटाने साहस नही जुटा पाते हैं।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments