नशे के वजह से बुजुर्ग ने बेच दिया चार एकड़ भूमि, बुजुर्ग महिला पति के खिलाफ शिकायत लेकर कलेक्टर से मिली
नशा युवाओं के साथ-साथ कई बुजुर्गो को भी गिरफ्त में ले लिया है। नशाखोरी से परिवार तबाह हो जा रहा है।
एक ऐसा ही मामला जिले के गढ़वा थाना इलाके से आया है। जहां पर कलेक्टर की जनसुनवाई में आज दिन मंगलवार को गढ़वा थाने के लमसरई से 70 साल की बुजुर्ग महिला बुधकी देवी यादव अपने पति भागवत यादव की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसका बुजुर्ग पति कोरेक्स, गांजा व शराब जैसे नशे करता है और नशे में उसने परिवार की चार एकड़ से ज्यादा की जमीन बेच दी है। जिसके चलते हम लोग दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं और भूमिहीन हो गए हैं। महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और उनका भी परिवार है, लेकिन नशेड़ी पिता की वजह से उनका भी परिवार भटकने को मजबूर है। कई बार हम लोगों ने जमीन बेचने से रोका तो मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो जाता है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए चितरंगी एसडीएम को निर्देशित किया है कि परिवार के तुरंत मदद करें और जमीन के नामांतरण बंटवारे पर रोक लगा दें। साथ ही जिसको जमीन बेची गई है उसे भी नोटिस देकर के बुलाएं और अगर यह जमीन गलत तरीके से बेची गई है तो जमीन वापस दिलवाएं।
नल-जल का नही हुआ कनेक्शन, हैंडपंप खनन की मांग
ननि के वार्ड क्रमांक 28 के निवासी कल्पना द्विवेदी आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच पेयजल सुविधा हैंडपंप का खनन कराये जाने की मांग की है। कल्पना द्विवेदी ने कलेक्टर को बताया कि ननि में कई बार नल-जल का कनेक्शन कराने के लिए आवेदन दिया जा चुका है। परंतु मेरे घर तक सड़क न होने से नल-जल का कनेक्शन नही हो पा रहा है। जिससे पेयजल की भारी किल्लत है। जबकि इस बारे में महापौर, पार्षद व ननि अध्यक्ष से भी उक्त समस्या से अवगत कराया जा चुका है। कल्पना ने कलेक्टर को आवेदन देकर घर के समीप नल-जल योजना की व्यवस्था कराने या फिर हैंडपंप खनन की मांग की है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments