Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए सत्र में पढ़ाई के लिए तहसीलदार व थाना प्रभारी बने मास्साहब, बच्चों को पढ़ाया पाठ

 नए सत्र में पढ़ाई के  लिए तहसीलदार व थाना प्रभारी बने मास्साहब, बच्चों को पढ़ाया पाठ


जिले के सरई तहसील अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के कोनी में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज दिन गुरूवार को एक प्रेरणादायक दृश्य उस समय देखने को मिला।

सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने शिक्षक की भूमिका निभाई। उनकी उपस्थिति मात्र ने विद्यालय के वातावरण में नई ऊर्जा का संचार कर दिया और बच्चों के चेहरों पर उल्लास साफ   झलक रहा था। कलेक्टर के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक अधिकारियों को विद्यालयों तक पहुँचने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में तहसीलदार और थाना प्रभारी ने विद्यालय में न केवल उपस्थिति दर्ज की, बल्कि स्वयं शिक्षण कार्य में भी भाग लिया। विद्यालय के कक्षाओं में जाकर दोनों अधिकारियों ने बच्चों को न केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा दी, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया। तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने सामान्य ज्ञान के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का प्रयास किया। उन्होंने सरलता और रोचकता के साथ अध्यापन कर बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने नैतिक शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments