टीकमगढ़ कलेक्टर की नई पहल गांव में रोजगार पलायन पर वार अभियान
टीकमगढ़ कलेक्टर की नई पहल गांव में रोजगार पलायन पर वार अभियान, ग्रामीणों को ग्रामों में ही मिलेगा रोजगार, कलेक्टर की पहल पर अमल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों किया गया जागरूक
टीकमगढ़ :कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में जिले में पलायन की समस्या के निराकरण हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में पलायन की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर श्रोत्रिय ने सर्वप्रथम ग्राम भड़रा तथा सुनौनी में पलायन करने वाले ग्रामीणजनों से चर्चा कर पलायन के कारणों की जानकारी ली थी इसके तत्पश्चात सभी जनपदों में पयालन की समस्या वाले ग्रामों को सूचीबद्ध किया गया। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने संबंधित अधिकारियों, ग्राम सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों के साथ विकासखंड स्तर पर बैठक की, जिसमें चिन्हित ग्रामों में पलायन को रोकने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्देशित किया गया कि 25 अप्रैल से जून के अंत तक लोगों को ग्रामों में ही रोजगार मिले ऐसी कार्ययोजना बनाई जाये। जिले में ऐसे 71 ग्रामों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पयालन की समस्या है तथा इन ग्रामों के पलायनकर्ताओं की सूची बनायी गई। इसके पश्चात संबंधित ग्राम पंचायतों में विकास कार्याें की तकनीकि स्वीकृति जारी कराई गई। कार्ययोजना के तहत ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर लोगों को रोजगार की जानकारी दी जा रही है, जिससे जरूरतमंद लोग अपने ग्रामों में ही रोजगार प्राप्त कर सकें। ज्ञातव्य है कि बुंदेलखंड में श्रमिक पलायन एक बड़ी समस्या है। कलेक्टर श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों को अपने गांव और नगर में ही रोजगार मिले। इस हेतु उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि गर्मियों में श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायें। साथ ही उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।।
संवाददाता - मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments