बलियारा टोला के अन्नदाता रामाधार के खलिहान में लगी भीषण आग, गेहॅू, टै्रक्टर व थ थ्रेसर खाक
स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजनिया मोहल्ला बलियारा टोला में अचानक भीषण आग लगने से 5 हेक्टेयर जमीन की गेहूॅ का फसल जल कर राख हो गया। साथ में ट्रैक्टर व थे्रेसर भी पूरी तरह जल गया है। फिलहाल आगजनी की घटना के कारणों का पता नही चल पा रहा है। निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुये कहा है कि उक्त घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
सरई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजनिया किसान रामाधार साहू पिता नंदलाल साहू द्वारा अपने खेत की पूरी फसल काट कर खलिहान में मिसाई के लिए रखा था। साथ ही मिसाई के लिए रामाधार साहू के भाई का ट्रैक्टर व थे्रेसर भी खलिहान में खड़ा था। जहां दोपहर के वक्त किसान परिवार अपने घर नहाने-खानें चले गए थे। करीब 3:30 वजे के आसपास गेहूं में आग लगने से ट्रैक्टर की बड़ा टायर फटने से लोग घरों से निकल कर बाहर देखें तो खलिहान में भीषण आग जलती दिखाई दी। तब घर वाले व गांव के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। किन्तु आग इतना तेज था की देखते ही देखते पूरा फसल जल कर राख हो गया। वहीं ट्रैक्टर और थे्रेसर भी पूरी तरह जल गया है। किसान के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान का कहना है कि हमरा परिवार रोड़ पर आ गया। हमरा सब कुछ चला गया, पूरा फसल जल गया, हमरा परिवार क्या खाएगा, कैसे साल भर गुजर-बसर होगा। साहूकारों का भी पैसा देना था, जिनका खाद्य बीज लाया गया था, कैसे भरुंगा। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका स्पष्ट पता नही चल पा रहा है। फिलहाल घटना की सूचना निवास चौकी पुलिस में दी गई है। पुलिस आगजनी का मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच-पड़ताल लग गई है।
धू-धूकर जल गये थे्रसर एवं टै्रक्टर
बलियारा टोला के रामाधार साहू के खलिहान में लगी भीषण आग से गेहॅू की पूरी फसल देखते ही देखते आग के लौ के लपटे में समा गई। वही ट्रैक्टर व थ्रेसर भी आग के चपेट में आ गये। बताया जा रहा है कि ग्रामीण जन आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किये । लेकिन खुद के प्रयास से आग पर काबू नही पाया जा सका और जब जेपी निगरी का फायर बिग्रेड पहुंची , इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके पूर्व गेहूॅ की फसल व उक्त वाहन आग में तबाह हो चुके थे। उधर परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। अब उन्हें आगामी दिनों की चिंता सताने लगी है।
संवाददाता -आशीष सोनी
0 Comments