Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चोपन-सिंगरौली-कटनी रेलखंड रुट पर मुम्बई के लिए समर स्पेशल ट्रेन का हुआ संचालन

 चोपन-सिंगरौली-कटनी रेलखंड रुट पर मुम्बई के लिए समर स्पेशल ट्रेन का हुआ संचालन


सिंगरौली सहित समस्त ऊर्जाच क्षेत्र में ट्रेनो के बढ़ती मांगों को देखते हुए धनबाद डीआरएम एवं रेल्वे बोर्ड की तरफ से एक समर स्पेशल ट्रेन संचालन हुआ। ट्रेन ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर यात्रियों की अत्याधिक भीड़  देखते हुए गाड़ी संख्या 03379/03380 (धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल - धनबाद) धनबाद कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल- बरकाकाना, खलारी- लातेहार  - डाटनगंज, गढवा रोड, रेनुकूट-चोपन-सिंगरौली स्टेशन के रास्ते बुधवार को समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई। जिसमें स्थानीय सिंगरौली गणमान्य समाजिक संघठन के लोग उपस्थित रहे। जिसमें की सतीश उप्पल, दीपक चन्द मौर्य, महेंद्र सिंह चच्चू, मन्नू बाबू, भूपेंद्र गर्ग, दीनानाथ बंसल व अन्य उपस्थित रहे।

इसी तारतम्य में इनके द्वारा नई ट्रेन में सिंगरौली स्टेशन अधीक्षक, अधिकारी, लोको-पायलट एव कर्मचारी सहित सबको लड्डू खिलाते हुए स्वागत किया गया।

यह ट्रेन धनबाद स्टेशन से बीती रात 11 बजे शुरू होकर बुधवार को प्रातः 10:40 पर सिंगरौली पहुंचकर अगले  दिन गुरुवार दोपहर 02:15 पर मुम्बई पहुँचेगी। इसी तरह मुंबई से वापसी सायं कालीन गुरूवार 5 से शुरू होकर स अगले दिन सायं कालीन 05:50 पर दिन शुक्रवार सिंगरौली होते हुए अगले दिन शनिवार सुबह 8 बजे धनबाद पर पहुंचेगी।

बताते चलें की मुंबई रुट के लिए विगत कई वर्षों से मांग रही है और जनवरी 2025 की सांसद समेत सांसद प्रतिनिधि, रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा जोर शोर यह बात धनबाद  डीआरएम के समछ बैठक में रखी गई थी।

संवाददाता- आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments