Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेजान लाश पर फूल चढ़ाने से अच्छा होता मध्यप्रदेश की बम फैक्ट्री की सुरक्षा देखते?

 बेजान लाश पर फूल चढ़ाने से अच्छा होता मध्यप्रदेश की बम फैक्ट्री की सुरक्षा देखते?


हाल ही गुजरात बम फैक्ट्री विस्फोट में हरदा देवास जिले के बीस लोग मारे गये इससे पहले हरदा विस्फोट में सैकड़ों मरे और भी पहले इन्दौर राऊ सहित प्रदेश की घटनाओं का आकंड़ा जोड़ दिया जाए तो सैकड़ा हजार में चला जायेगा जब भी इस प्रकार की घटना होती है सत्ता और विपक्ष इन घटनाओं पर राजनीतिक रोटी सेंकते आये है इनको दुख इस बात का नहीं की इन हादसों में हताहत हुए परिवार  के ऊपर क्या गुजर रही है ।आपके पास पावर है सरकार आपकी आपके पास कानून हैं इसका पालन कराने के लिए नुमाइंदे है फिर समूचे राज्य में इस तरह की वैध और अवैध फैक्ट्री की गंभीरता के साथ जांच क्यों नहीं की जाती है। हर छह माह मैं इस तरह के मौत की फैक्ट्री की जांच कर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात क्यो नही करते। आज बीस मरे वह भी वहां की सरकार ने बताया और भी मरे होंगे पर जनाक्रोश के चलते सरकार सही आंकड़े नहीं बताती है ज्यादा जो सही मृतक संख्या बता दें तो उनको मूआवजा भी देना पड़ता है जो सरकार पर भार पड़ता है उससे भी बचना चाहती है सरकार । मध्यप्रदेश के दो जिले हरदा और देवास जिले के बीस लास आज इन्दौर एम वाय में रखी जायेगी कल दोनों जगह उनके परिजनों तक पहूचेगी तब उस परिवार की क्या दशा होगी आप वहां मेरी लास पर घड़ियाली आंसू बहाकर  दो चार फूल चढ़ाकर फिर किसी उदघाटन समारोह में हंसते दिखोगे  या कहीं अपनों के साथ मौज-मस्ती करते दिखोगे आप केवल वहां जाकर  उनकी लास पर नमक छिड़कने का काम करेंगे विपक्ष इसको तमाशा बनाता दिखेगा यह सब दो चार दिन चलेगा फिर इनकी जलती चिता ठंडी नहीं होगी उससे पहले भूल जाओगे की हमारी सल्तनत मैं कोई ह्रदय विदारक हादसे में अनेक परिवारों का अतीत, भविष्य और वर्तमान डूब चुका है। अगर सच में दुख है तो लासों को अग्नि दें उससे पहले समूचे प्रदेश मैं इस प्रकार की मौत की दुकानों पर छापा डाले वहां की व्यवस्था पर सार्वजनिक रूप से हमारी जनता को बताकर सख्ती के साथ नियमों के विरूद्ध चल रही मौत की दुकानों पर अलीगढ़ का ताला लगा दे तभी आपका दुख सही मायनों में होगा।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments